सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में अब दो महिलाएं शामिल
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| निर्मला सीतारमण की रविवार को नई रक्षा मंत्री के रूप में तैनाती के साथ सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) में अब दो महिला मंत्री शामिल हो गई हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सीसीएस की सदस्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं। यह वाह्य व आंतरिक सुरक्षा के फैसलों के लिए जिम्मेदार है। इसके दूसरे सदस्यों में वित्त मंत्री अरुण जेटली व गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं।
सीतारमण को रविवार को मंत्रिमंडल फेरबदल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर पदोन्नति दी गई। उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया है।
सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं। इससे पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार संभाला था। इंदिरा गांधी एक से 21 दिसंबर 1975 व 14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभाला था।