अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के साथ संबंधों के साथ देश की गरिमा बनाए रखेंगे : मेक्सिको
मेक्सिको सिटी, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेन नीटो का कहना है कि वह ऐसी किसी भी परिस्थिति को स्वीकार नहीं करेगा, जो उसके सम्मान को ठेस पहुंचाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नीटो ने देश के नाम पांचवे संबोधन में अमेरिका के साथ देश के तनावपूर्ण संबंधों पर बात की।
पेना ने नेशनल पैलेस में लगभग 1,500 मेहमानों को बताया, मैंने यह पहले भी कहा है और मैं अब इसे दोबारा दोहराता हूं कि हम ऐसी किसी स्थिति को स्वीकार नहीं करेंगे, जो हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाए।
दोनों देशों की सीमा पर दीवार बनाने के विवादास्पद मुद्दे पर कई सप्ताह की चुप्पी के बाद ट्रंप ने अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की बात रखी।
पेना नीटो ने कहा कि उनका देश सुरक्षित सीमा और आव्रजन जैसी साझा समस्याओं पर अमेरिका के साथ काम करना जारी रखेगा।