अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में 13 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

इस्लामाबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सुरक्षा अभियान के तहत 13 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा शनिवार को जारी किए गए बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में शुरू किए गए पहले अभियान में छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, ये संदिग्ध कानूनी दस्तावेजों के बिना शहर में रह रहे थे। इनके पास से हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।

वहीं, एक अन्य अभियान में सात अन्य संदिग्धों को डेरा गाजी खान से गिरफ्तार किया गया। इन संदिग्धों पर जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं।

ये अभियान फरवरी में शुरू किए गए ‘राद-उल-फसाद’ के नाम से देशभर में चलाए जा रहे एक व्यापक अभियान का हिस्सा हैं।

सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में 100 से भी अधिक लोगों के मारे जाने के बाद देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए फरवरी में ‘राद-उल-फसाद’ नामक अभियान शुरू किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close