अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया में भूकंप के झटके
सियोल, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग ने उत्तर कोरिया द्वारा छठा परमाणु परीक्षण किए जाने का अंदेशा जताया है।
समाचार एजेंसी योनहाप ने कोरिया के मौसम विभाग (केएमए) के हवाले से बताया कि यह कृत्रिम भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.36 बजे उत्तरी हामगेयोंग प्रांत में महसूस किया गया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने भूकंप के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक बुलाई।