राष्ट्रीय

आप गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी

अहमदाबाद, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को घोषणा की कि वह गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने अहमदाबाद में यह घोषणा की।

गुजरात मामलों के पार्टी प्रभारी राय ने कहा, भाजपा कई वर्षो से राज्य में शासन में है, लेकिन गुजरात के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है। कांग्रेस बिल्कुल अव्यवस्थित है। गुजरात के लोग एक विकल्प चाहते हैं, जिसे आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी।

आप ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब उसने दिल्ली में बवाना विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है। आप उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार को 24,000 से अधिक मतों से पराजित किया था।

आप इसके पहले पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव हार गई थी और उसके बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।

राय ने कहा कि आप उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी का सांगठनिक आधार है, और साफ छवि के लोगों को ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा।

आपका नारा होगा- ‘गुजरात का संकल्प, आप ही खरा विकल्प’। पार्टी उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त करने और उनकी छानबीन करने के लिए पहले ही एक समिति गठित कर चुकी है।

आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटेल आंदोलन और उना की घटना के बाद राज्य का दौरा किया था और विशाल रैलियां आयोजित की थीं। उना में पिछले वर्ष गोरक्षकों ने दलित युवकों की सरेआम पिटाई की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close