राष्ट्रीय

छग : 5-5 किलो की 4 बारूदी सुरंगें बरामद

बीजापुर, 2 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम और मद्देड़ के बीच पेगड़पल्ली के पास शनिवार को नक्सलियों के लगाए चार शक्तिशाली आईईडी बम बरामद हुए। यह सुरक्षा बल की सड़क उद्घाटन कार्यक्रम पर हमले की तैयारी थी। बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

एसपी के.एल. ध्रुव ने बताया कि थाना मद्देड़ से पुलिस की संयुक्त टीम बीजापुर की ओर सघन गश्त और तलाशी के लिए रवाना की गई थी। पेगड़ापल्ली गांव के पास सड़क किनारे काले लाल रंग का बिजली का तार दिखाई दिया। बारीकी से जांच की गई। जांच में पांच-पांच किलो के चार शक्तिशाली आईईडी बम, डेटोनेटर और बिजली के तार बरामद हुए हैं।

एसपी ने कहा कि नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए घटना को अंजाम देने वाले थे। उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है। बस्तर संभाग में लगातार अपने ही साथियों के आत्मसमर्पण से बौखलाए माओवादियों की ओर से आक्रामक उपस्थिति दर्ज कराने और सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई पांच-पांच किलो वजन की चार बारूदी सुरंगें निष्क्रिय कर दी गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close