विश्व कप क्वालीफायर में स्लोवाकिया ने स्लोवेनिया को हराया
ब्रातीस्लावा, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के यूरोपियन क्वालीफायर में स्लोवाकिया ने स्लोवेनिया को 1-0 से मात दी। यह स्लोवाकिया की लगातार पांचवीं जीत है और स्लोवेनिया के खिलाफ अभी तक की पहली जीत।
स्लोवाकिया ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन स्लोवेनिया के गोलकीपर जान ओब्लाक ने उनके खिलाड़ियों के गोल करने के कई मौकों को जाया कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैच का इकलौता गोल 81वें मिनट में नेमेक ने किया। शुक्रवार को खेले गए मैच में मैक ने उन्हें गेंद थमाई और नेमेक ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा।
स्लोवाकिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर नेमेक का विश्व कप क्वालीफायर में यह चौथा गोल है।
उन्होंने कहा, यह बेहद अहम गोल था और अभी भी हम अपने ग्रुप में पहले स्थान के बारे में सोच सकते हैं।
स्लोवाकिया के कोच जान कोजाक ने कहा कि टीम के घैर्य ने उसे इस मैच में जीत दिलाई है।
उन्होंने कहा, स्लोवेनिया के डिफेंस के सामने खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे खिलाड़ी धैर्य के साथ खेले और अहम गोल किया जिसने हमें जीत दिलाई।
स्लोवाकिया के ग्रुप-एफ में अब 15 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड से दो अंकों की दूरी पर है। दोनों टीमें वेम्बले में सोमवार को आमने-सामने होंगी जहां दोनों के बीच पहले स्थान के बीच की जंग होगी।
स्लोवाकिया ने कभी भी इंग्लैंड को नहीं हराया है।