छग : मेन-सीआईसी लाइन में मेगा ब्लॉक, 2 गाड़ियां रद्द
रायपुर/बिलासपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की मेन लाइन और सीआईसी लाइन में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने दो गाड़ियां रद्द कर दी हैं, वहीं तीन गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जोन की दो गाड़ियों को देर से रवाना किया जाएगा।
बिलासपुर जोन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बिलासपुर के अंतर्गत मेन लाइन सेक्सन में तीसरी लाइन व सीआईसी सेक्सन के दोहरीलाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 2, 3, 8, 9, 10, 15, 16, 23 एवं 24 सितंबर को मेगा ब्लॉक लिया गया है। 2, 3, 9, 10, 16, 23 एवं 24 सितंबर (सात दिन) को मेन लाइन में एवं 8, 15 सितंबर को दो सीआईसी सेक्शन में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके फलस्वरूप जोन की 2, 3, 9, 10, 16, 23 एवं 24 सितंबर (सात दिन) को गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 2, 3, 9, 10, 16, 23 और 24 सितंबर (सात दिन) को गाड़ी संख्या 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू रद्द रहेगी।
वहीं 2, 3, 09, 10, 16, 23 एवं 24 सितंबर (सात दिन) को गाड़ी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन इस अवधि में बिलासपुर एवं रायपुर के बीच की जाएगी।
1, 2, 8, 9, 15, 22 एवं 23 सितंबर (सात दिन) को रायपुर से छुटने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी, तथा यह गाड़ी बिलासपुर-गेवरा के बीच रद्द रहेगी।
2, 3, 9, 10, 16, 23 एवं 24 सितंबर (सात दिन) को गाड़ी संख्या 58213/58214 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर, बिलासपुर- संबलपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के बीच की जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि 8 एवं 15 सितंबर (दो दिन) पेंड्रारोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू, पेंड्रारोड स्टेशन से 2 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। यानी यह गाड़ी 11.15 बजे के स्थान पर दोपहर 13.45 बजे रवाना होगी।