शरणार्थियों की मदद के लिए दानदाता सम्मेलन का फ्रांस का प्रस्ताव
पेरिस, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबनान के शरणार्थियों की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मैक्रों ने शुक्रवार को लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी से मुलाकात के बाद कहा कि लेबनान को 12 लाख शरणार्थियों की आमद से निपटने के लिए मदद की जरूरत है।
मैक्रों ने लेबनान द्वारा युद्धग्रस्त क्षेत्र से पलायन कर रहे लोगों को स्वीकारने की तारीफ करते हुए कहा कि 60 लाख की आबादी वाले देश पर इन शरणार्थियों को आसरा देना बोझ की तरह है।
मैक्रों के मुताबिक, सीरिया की सीमा से लगे देशों में कुल 90 लाख शरणार्थी हैं। उन्होंने कहा कि लेबनान दानदाता सम्मेलन पेरिस में मार्च 2018 में होने की संभावना है।
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राष्ट्र ने इस बात पर जोर दिया है कि शरणार्थियों की भारी संख्या के मद्देनजर लेबनान को ज्यादा सहायता की जरूरत है।