राष्ट्रीय

बिहार में मुठभेड़ के बाद 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बेगूसराय, 2 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब मुठभेड़ के बाद सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हुसैनाचक दियारा क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उय क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची।

पुलिस को देखते ही अपराधी गिरोह के लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि कई अपराधी भागने में सफल रहे।

बलिया के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, गिरफ्तार लोगों की पहचान बौनू सहनी, हरेराम महतो, मनोज महतो, चंदन कुमार, वीरेंद्र महतो, राजराम महतो तथा मोहम्मद एनुल के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से एक रेगुलर राइफल, तीन मास्केट, दो देशी पिस्तौल, 55 गोली तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close