राष्ट्रीय
पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल नहीं करेंगे : स्टालिन
मुंबई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी कभी भी ‘पिछले दरवाजे’ से तमिलनाडु की सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एआईएडीएमके सरकार किसी भी समय गिर सकती है।
उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, डीमएके को सत्ता की लालसा नहीं है। हम पिछले दरवाजे से सत्ता में नहीं आएंगे, क्योंकि ऐसे हालातों में सही तरह से सरकार नहीं चल सकती। डीएमके लोकतांत्रिक नियमों के विरुद्ध कभी काम नहीं करेगा।
स्टालिन ने हालांकि, तमिलनाडु में सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी में संकट की स्थिति के कारण भारी अनिश्चितता का माहौल है।
उन्होंने कहा, इसमें बदलाव जरूर होगा। मुद्दा यह है कि सरकार एक साल चलेगी, कुछ महीने या कुछ दिन। यह किसी भी समय गिर जाए तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।