राष्ट्रीय

दिल्ली : अवैध जमीन आवंटन पर डीएम को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने उत्तरी दिल्ली के कलेक्टर शिव कुमार को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें डीएमआरसी द्वारा पैसिफिक मॉल (रजौरी गार्डेन) को अवैध तरीके से जमीन का आवंटन का आरोप लगाया गया है।

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के प्रवक्ता जगदीप राणा ज्ञापन सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह मामला हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का है, जिसमें कई बड़े अधिकारी और राजनेताओं की मिलीभगत है। राणा ने कहा, हम पीड़ित को न्याय दिलाने के और डीएमआरसी के भ्रष्ट अफसरों को सजा दिलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने पेसेफिक को रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए ख्याला में जमीन दी थी लेकिन पेसेफिक प्रबंधन ने ख्याला में निर्माण करने के बजाय तीतारपुर में माल का निर्माण कर दिया। मौजूदा समय में मॉल जिस जगह बना हुआ है वह जमीन गरीबों और असहायों की है और पीड़ित अब दिल्ली पुलिस और अन्य प्रशाश्निक महकमों का चक्कर लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दरअसल डीएमआरसी को डीडीए से जमीन मिली थी और तकरीबन साढ़े तीन एकड़ जमीन पर कम्युनिटी सेंटर बनना था लेकिन पेसेफिक प्रबंधन ने जमीन पर निर्माण करवा डाला।

ज्ञापन लेने के बाद डीएम ने गम्भीरता से इस मामले को संज्ञान में लेने का वादा किया। डीएम ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर पूरे मामले से संबंधित रिपोर्ट संबंधित सरकारी संस्थानों को सौंपा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी तीतारपुर वासियों ने राजौरी गार्डन मॉल के आगे प्रदर्शन किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close