दिल्ली : बिजली वितरण कंपनियों ने दर बढ़ाने पर दिया जोर
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली बिजली नियामक द्वारा लगातार तीसरे साल बिजली दरों में वृद्धि नहीं करने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने शुक्रवार को मजबूती के साथ दरों में संशोधन की आवाज उठाई।
कंपनियों ने कहा कि बीते कुछ सालों में ज्यादातर राज्यों में बिजली दरों को बढ़ाया गया है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने गुरुवार को उपभोक्ताओं की बिजली उपयोग की दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन बिजली दरों के घटक ‘फिक्सड चार्ज’ में 5 रुपये से लेकर 75 रुपये के बीच की वृद्धि की इजाजत दे दी।
डीईआरसी के आदेश के मुताबिक, स्वीकृत लोड वाले 3 किलोवाट व 5 किलोवाट के बीच के उपभोक्ताओं के लिए ‘फिक्सड चार्ज’ बढ़ेगा जबकि ‘ऊर्जा शुल्क’ व बिजली दरों में सभी श्रेणियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया।
उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक व उत्तराखंड जैसे राज्यों ने टैरिफ में 10 से 20 फीसदी की वृद्धि की है, लेकिन दिल्ली में 2014 से कोई वृद्धि नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीन वितरण कंपनियों का राजस्व अंतर 34,000 करोड़ से ज्यादा हो गया है।