राष्ट्रीय
ओडिशा में आंधी-बारिश, बिजली तड़कने की चेतावनी
भुवनेश्वर, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के 16 जिलों में शुक्रवार शाम आंधी और बिजली तड़कने को लेकर चेतावनी जारी की है। क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, कटक, खोरधा, पुरी, गंजाम, गजपति, कंधमाल, रायगाड़ा, झारसुगुडा और देवगढ़ में शाम 6.30 बजे तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है और बिजली तड़क सकती है।
विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर ओडिशा में भारी बारिश और राज्य के कई हिस्सों में हल्की एवं मध्यम बारिश का अनुमान जाहिर किया है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम कार्यालय के निदेशक शरत चंद्र साहू ने कहा कि अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में वर्षा होगी।