खेल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया हरमनप्रीत का सम्मान

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| महिला क्रिकेट विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने शुक्रवार को सम्मानित किया। हरमनप्रीत को सिरोपा के साथ सम्मानित करने के साथ-साथ एक लाख रुपए का चेक, बाबा बंदा सिंह बहादुर के राजकाल समय के सिक्के जैसा का एक चांदी का सिक्का और बाबा बंदा सिंह बहादुर की एक पुस्तक भी भेंट की गई।

इस मौके दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी.के. ने कहा, हरमनप्रीत कौर ने सिख भाईचारे, अपने परिवार और देश का मान सम्मान बढ़ाया है।

इस मौके हरमनप्रीत कौर को एक लाख रुपए का चेक सौंपते हुए डीएसजीएमसी. के महासचिव और राजौरी गार्डन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि हरमनप्रीत कौर के यहां पहुंचने के साथ वह सभी लोग सम्मानित हुए हैं।

सिरसा ने इस मौके हरमनप्रीत को निवेदन किया कि वह दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से चलाए जा रहे स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अपना एक दिन दें तो उन्होंने उनका निवेदन स्वीकार करते हुए अगले महीने एक दिन इस काम के लिए देने की ऐलान किया।

हरमनप्रीत ने इस सम्मान के लिए डीएसजीएमसी का धन्यवाद किया और कहा कि वह आगे भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close