राष्ट्रीय
वायुसेना ने कैनबरा बमवर्षकों के बेड़े में शामिल होने का जश्न मनाया
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को इंग्लिश इलेक्ट्रिक कैनबरा विमान के अपने बेड़े में शामिल होने के 60 साल पूरे होने का जश्म मनाया। पहली पीढ़ी के इन जेट विमानों ने गोवा मुक्ति संघर्ष, पाकिस्तान के साथ दो युद्धों और कारगिल युद्ध में भाग लिया था।
कैनबरा के प्रोटोटाइप ने पहली बार 1949 में उड़ान भरी थी। यह जेट बमवर्षक एक सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना के नंबर 5 स्क्वाड्रन (टस्कर्स) में शामिल हुआ था।
वायुसेना ने रणनीतिक तौर पर निगरानी रखने के लिए इस विमान को जनवरी 1957 में चुना था।