राष्ट्रीय

विजयन ने नए आईटी परिसर की आधारशिला रखी

तिरुवनंतपुरम, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को आईटी उत्पाद कंपनी सनटेक के नए परिसर की आधारशिला रखी, जिसकी लागत 150 करोड़ रुपये है। टेक्नोपार्क के पास स्थित टेक्नोसिटी में 10 एकड़ जमीन पर यह नया परिसर बन रहा है। यह 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा और साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

पहले खंड की इमारत 17 मंजिला होगी, जिसमें कुल 3.1 लाख वर्ग फुट जगह होगी। यहां 1,500 कर्मचारी काम करेंगे। इसमें 40,000 वर्ग फुट का एक क्लब हाउस भी होगा।

सनटेक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. नंदकुमार ने कहा कि राज्य में इस आकार की पहली इमारत बनेगी, जिसे सिंगापुर बिल्डिंग अथॉरिटी से प्लेटिनम ग्रीन मार्क प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close