राष्ट्रीय
बांग्लादेश में नौका पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हुई
ढाका, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका पलटने के हादसे में शुक्रवार को 15 और शव मिले हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी से बरामद हुए हैं, जहां बुधवार रात को नौका पलटी थी।
हादसे में लापता हुए लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
शरणार्थियों की कुल संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। नौका पलटने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के मुताबिक, म्यांमार के राखिने राज्य में 25 अगस्त को भड़की नवीनतम हिंसा के बीच 18,000 से ज्यादा रोहिंग्या लोग बंग्लादेश पलायन कर चुके हैं।