उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल खुलने पर होगी FIR दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड के पांच जिलों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश के कारण सूबे में कई जगहों पर नुकसान भी हो सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी भी भेज दी है। साथ ही विभाग ने बृहस्पतिवार को ये चेतावनी 24 घंटे आगे बढ़ा दी।
हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने मौसम विभाग की भारी चेतावनी के बाद सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही कहा है कि आदेश नहीं मानने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बता दें कि प्रदेशभर में लगातार बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में दिन में बारिश हुई।
कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि तेज बारिश की वजह से पहाड़ में कई जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा है।
उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। लोगों को भारी बारिश की चेतावनी के बीच सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नैनीताल के डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने एक सितंबर (शुक्रवार) को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
डीएम चौधरी ने कहा है कि जो भी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र खुले पाए जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।