अन्तर्राष्ट्रीय
सैन फ्रांसिस्को में रूस का वाणिज्य दूतावास बंद होगा
वाशिंगटन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका ने रूस को सैन फ्रांसिस्को में अपने दूतावास और वाशिंगटन एवं न्यूयॉर्क में राजनयिक एनेक्सेस बंद करने के लिए दो दिन का समय दिया है। यह कदम पिछले साल जुलाई में रूस के उस आदेश के प्रतिक्रियास्वरूप आया है, जिसमें रूस ने मॉस्को में अमेरिका दूतावास में और सेंट पीर्ट्सबर्ग एवं अन्य शहरों में राजनयिकों एवं कर्मचारियों की संख्या 755 तक कम करने का आदेश दिया था।
रूस ने एक-दूसरे के देशों में काम कर रहे राजनयिकों की संख्या को समतुल्य करने के लिहाज से यह कदम उठाया है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, हमें विश्वास है कि रूस का कदम दोनों देशों के संबंधों के लिए हानिकारक है।