सऊदी अरब में हज के लिए 20 लाख लोग पहुंचे
मक्का (सऊदी अरब), 31 अगस्त (आईएएनएस)| दुनिया भर के करीब 20 लाख मुस्लिम ‘अपने जीवन के उद्देश्य की भावनाओं को जगाने, पिछले गुनाहों से छुटकारा हासिल करने और ईश्वर से क्षमा व हिदायत मांगने के लिए’ वार्षिक हज यात्रा के दौरान एकत्र हुए हैं।
इस साल करीब 1,70,000 भारतीय हज यात्रा पर गए हैं।
सऊदी अरब अपने राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज और युवराज मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में इस तीर्थयात्रा का आयोजन व संचालन कर रहा है। सऊदी राजा पवित्र दो मस्जिदों (मक्का की मस्जिद अल-हराम व मदीना की मस्जिद-अल नबवी) के संरक्षक हैं।
सऊदी अरब के संस्कृति व सूचना मंत्री अवाद अलवाद ने एक बयान में गुरुवार को कहा, सऊदी अरब राज्य के लिए हज का हर साल आयोजन करना सम्मान व बड़ी जिम्मेदारी है जिसे हम अपने दिल के सबसे करीब रखते हैं।
उन्होंने कहा, हम हजयात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रयास करते हैं और हमारी प्राथमिकता दुनिया भर से आए व्यक्तियों का स्वागत करना है जो अपने धार्मिक व आध्यात्मिक कर्तव्यों को पूरा करने आए हैं।