राष्ट्रीय

रल : आरएसएस कार्यकर्ता हत्या मामले में माकपा नेता पर नए आरोप

कोच्चि, 31 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी. जयराजन के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप-पत्र में गैर-कानूनी गतिवधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत नए आरोप शामिल किए हैं। सीबीआई ने यहां सीबीआई की एक अदालत में माकपा के कन्नूर जिले के सचिव जयराजन के खिलाफ दूसरा आरोप-पत्र दाखिल किया है।

आरएसएस कार्यकर्ता कथिरूर मनोज की हत्या के मामले में जयराजन 25वें आरोपी हैं, लेकिन सीबीआई के आरोप-पत्र में कहा गया है कि जयराजन की जानकारी के बिना यह हत्या नहीं हो पाती।

मामले में पहला आरोपी जयराजन का ही एक करीबी व्यक्ति है।

पहला आरोप-पत्र दाखिल करने के बाद जयराजन को पिछले साल गिरफ्तार कर लिया गया था और तीन सप्ताह जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित मनोज 1999 में जयराजन की हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपी रह चुका है।

बदले की कार्रवाई में एक सितंबर, 2014 को मनोज पर सात लोगों ने हमला किया था। हमलावरों ने पहले मनोज की गाड़ी पर बम से हमला किया और बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

माकपा के पूर्व विधायक 64 वर्षीय जयराजन कन्नूर के ही रहने वाले मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के करीबी माने जाते हैं।

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराजन ने कन्नूर में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ ‘राजनीतिक बदले’ के तहत काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close