यूनेस्को ने साक्षरता पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की
पेरिस, 31 अगस्त (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 2017 इंटरनेशनल लिटरेसी प्राइजेज के विजेताओं की घोषणा की है। यह पुरस्कार वैश्विक साक्षरता में उत्कृष्टता और नवाचार में उच्च प्रदर्शन के सम्मान में दिए जा रहे हैं। संगठन ने बुधवार को कहा कि यह पुरस्कार कनाडा, कोलंबिया, जॉर्डन, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के पांच विजेताओं को इंटरनेशनल लिटरेसी डे (आठ सितंबर) पर दिए जाएंगे।
पुरस्कार दो श्रेणियों में विभाजित हैं। चीन द्वारा प्रायोजित साक्षरता के लिए यूनेस्को कन्फ्यूशियस पुरस्कार और दक्षिण कोरिया द्वारा प्रायोजित किंग सीजोंग लिटरेसी प्राइज शामिल है।
इस वर्ष का कन्फ्यूशियस पुरस्कार कोलंबिया के एडलटाइको कार्यक्रम, पाकिस्तान के द सिटीजन फाउंडेशन और दक्षिण अफ्रीका के फनडजा परियोजना को दिया जाएगा।
इस पुरस्कार के तहत ग्रामीण आबादी और स्कूली शिक्षा से वंचित युवाओं, विशेष रूप से लड़कियों और महिलाओं को लाभ देने वाली परियोजनाओं को पुरस्कृत किया जाता है।
मातृभाषा साक्षरता शिक्षा को समर्पित किंग सीजोंग पुरस्कार कनाडा के सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ लर्निग एंड पर्फामेंस और जॉर्डन के वी लव रीडिंग प्रोग्राम को दिया जाएगा।
पांच विजेताओं में से प्रत्येक को एक पदक, प्रमाणपत्र और 20,000 डॉलर नकद दिए जाएंगे।