इंडस ओएस ने ओला से की साझेदारी
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| स्मार्टफोन की स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम इंडस ओएस ने अपने यूजर्स को परिवहन का सहज एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए लोकप्रिय मोबाइल एप ओला के साथ साझेदारी की है।
एक बयान में गुरुवार को बताया गया कि ओला और इंडस ओएस दोनों इनोवेटर्स होने के नाते भारत की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।
बयान में कहा गया कि यह साझेदारी नागरिकों के लिए बैटरी और डेटा की खपत कम करके उन्हें सहज एवं आसान परिवहन सुविधाएं मुहैया कराएगी। ओला की सेवाओं को ओएस स्तर पर इंटेग्रेट किया गया है, इससे नए एवं मौजूदा दोनों तरह के उपयोगकर्ता इसकी सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगें।
इस साझेदारी के साथ ओला, इंडस ओएस के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पहली परिवहन सेवा प्रदाता बन गई है। इंटेग्रेशन के चलते ओला, इंडस ओएस के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए अंग्रेजी एवं 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा (भारत की 95 फीसदी आबादी को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा), जिससे लाखों भारतीयों के लिए परिवहन सुविधाएं पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएंगी।
ओला के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) नितिन गुप्ता ने कहा, परिवहन सेवाएं हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं, फिर चाहे वे देश के किसी भी कोने में रहते हों या किसी भी भाषा का इस्तेमाल करते हों। इंडस ओएस के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक और प्रयास है जो सुनिश्चित करेगा कि देश के हर व्यक्ति को आसान परिवहन सुविधाएं मिलें।
इंडस ओएस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश देशमुख ने कहा, ओला और इंडस ओएस का इंटेग्रेशन कम से कम डेटा एवं बैटरी की खपत के साथ ओला की सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगा और सबसे खास बात तो यह है कि उपभोक्ता अपनी मनपसंद भाषा में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। लाखों भारतीयों को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराना ओला का मिशन है, वहीं आम जनता को स्मार्टफोन के माध्यम से डिजिटल दुनिया के साथ जोड़ना हमारी कम्पनी का उद्देश्य है।