न्यू इंडिया बनाने के लिए कार्य करें वरिष्ठ अधिकारी : मोदी
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 80 से ज्यादा अतिरिक्त सचिवों व संयुक्त सचिवों से बातचीत की। मोदी ने इन अधिकारियों से 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की दिशा में स्पष्ट उद्देश्यों के साथ काम करने को कहा। मौजूदा समय में ‘भारत के पक्ष में वैश्विक माहौल’ की सकारात्मकता को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से ‘2022 तक न्यू इंडिया बनाने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ काम’ करने को कहा।
मोदी ने अधिकारियों से शासन की प्रक्रिया में सुधार लाने का भी आग्रह किया।
मोदी ने कहा, सामूहिक भावना विकसित करने के लिए एक मानवीय स्पर्श जरूरी है, जिससे बेहतर सामूहिक परिणाम लाए जा सकते हैं।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने शासन में सामूहिक कार्य व नवाचार, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, ई-शासन, कर प्रशासन व जीएसटी , व्यापार करने में सहजता, शिकायत निवारण व बाल अधिकार जैसे विषयों पर अपने अनुभवों को साझा किया।