‘समीर’ बेस्ट बेकरी मामले पर आधारित नहीं : निर्देशक
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| आगामी फिल्म ‘समीर’ के निर्देशक दक्षिण छारा ने साफ किया है उनकी फिल्म पुणे के बेस्ट बेकरी बम मामले पर आधारित नहीं है। फिल्म के ट्रेलर में बेकरी का एक दृश्य है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘समीर’ बेस्ट बेकरी धमाके मामले को लेकर बनाई गई है। 1 मार्च, 2002 को गुजरात के वड़ोदरा शहर के बाहरी इलाके में बेस्ट बेकरी के तंदूर में 14 लोगों को जिंदा जला दिया गया था।
निर्देशक छारा ने कहा है, समीर वर्ष 2008 के (अहमदाबाद के) सीरियल बम धमाकों पर आधारित नहीं है लेकिन यह कुछ घटनाओं से प्रभावित है। यह पूरी तरह से एक फिक्शन फिल्म है। फिल्म में कुछ दृश्य बेकरी में शूट किए गए हैं जो कहानी के अनुसार कुछ चरित्रों को स्थापित करने के लिए हैं। इसका बेकरी केस से कोई संबंध नहीं है।
नोमाड फिल्म प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म में जीशान अय्यूब, अंजलि पाटिल, सुब्रत दत्ता, सीमा बिस्वास और चिन्मय मांडलेकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 8 सिंतबर को रिलीज होगी।