अन्तर्राष्ट्रीय
कतर में पाकिस्तानी यात्रियों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा शुरू
दोहा, 31 अगस्त (आईएएनएस)| कतर ने पाकिस्तान के पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा शुरू की है।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, विमान कंपनी कतर एयरवेज के मुताबिक, नए नियमों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक अधिकतम 30 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा ले सकते हैं।
साथ ही वे वीजा की अवधि को और 30 दिनों तक बढ़ाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
कतर एयरवेज के मुताबिक, इसके लिए यात्री के पास पाकिस्तान पहुंचने की तारीख से अगले कम से कम छह महीनों तक के लिए वैध पासपोर्ट और कतर वापस लौटने का टिकट होना अनिवार्य है।
इस महीने पहले कतर ने 80 देशों को वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा दी थी।