अन्तर्राष्ट्रीय

तूफान ‘हार्वे’ से मरने वालों की संख्या 37 हुई

वाशिंगटन, 31 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के टेक्सास में तूफान ‘हार्वे’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। सीएनएन के मुताबिक, तूफान ने पांच अगस्त को दस्तक दी थी, जिससे हजारों लोग बाढ़ में फंस गए हैं और अस्थाई पनाहगृह स्थलों में लोगों को शरण दी गई है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट के मुताबिक, तूफान की वजह से टेक्सास के हैरिस काउंटी में 19 मौतें हुईं।

प्रशासन का कहना है कि बीते सप्ताहांत से लेकर अब तक पहली बार हॉस्टन के कुछ क्षेत्रों से पानी घटना शुरू हुआ है।

हालांकि, उष्णकटिबंधीय दबाव की वजह से तूफान कमजोर पड़ा है।

हॉस्टन पुलिस प्रमुख आर्ट अकेवेडा का कहना है कि प्रशासन को मदद के लिए 60,000 से 70,0000 तक फोन कॉल आए हैं।

सीएनएन ने अकेवेडो के हवाले से बताया, हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की संख्या नहीं बढ़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close