मप्र में तेज धूप
भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार को मौसम साफ है और तेज धूप है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य में बीते तीन दिनों में हुई बारिश से गर्मी और उमस के असर में कमी आई है, लेकिन गुरुवार को तेज धूप गर्मी को बढ़ाने वाली है।
बीते 24 घंटों में भोपाल में 11.6 मिलीमीटर, इंदौर में 10.4 मिलीमीटर, ग्वालियर में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर व उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा, इंदौर व होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा।