अन्तर्राष्ट्रीय
कराची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इस्लामाबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के कराची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। यहां रेलगाड़ियों और उड़ान सेवाओं को रद्द करना पड़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शहर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से सड़के और रेलवे लाइन जलमग्न हो गई है।
खराब मौसम की वजह से कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यातायात बाधित हो गया है।
निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है और कई घरों की छतें ढह गई हैं।
पाकिस्तान के फिशरफऑक फोरम के मुताबिक, गहरे समुद्र में बड़ी संख्या में मछुआरे फंसे हुए हैं।
फोरम का कहना है कि इन मछुआरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते 10 दिनों में शहर में दूसरी बार इस तरह की भारी बारिश हुई है। इससे पहले 20 अगस्त को हुई बारिश में 22 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।