विद्यालय पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, टीचरों को लगाई फटकार
रुडक़ी। शिक्षा को लेकर केन्द्र व राज्य की सरकारें काफी सख्ती के साथ इस व्यवस्था में सुधार ला ही हैं। और वैसे देखा जाए तो उत्तराखंड राज्य की शिक्षा का स्तर देश में काफी ऊपर है लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां शिक्षा का स्तर काफी कमजोर है। वहां शिक्षा व्यवस्था सही नहीं हो पाई है। अभी ऐसा ही हाल है शहर के टोडा कल्याणपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का। जहां अचानक से पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने बच्चों से कुछ आसान से सवाल पूछे परन्तु बच्चे उनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सके।
जानकारी के लिए बता दें कि मयूर दीक्षित को यह शिकायत मिली थी कि यहां शैक्षिक स्तर बहुत ही कमजोर है और साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसी प्रकार की कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के आधार पर जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विद्यालय पहुंचे तब उन्होंने बच्चों से जोड़-घटा के सवाल पूछे तो बच्चे उनका जवाब ही नहीं दे पाए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाएं।
वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि वह कभी भी फिर से विद्यालय आ सकते हैं और विद्यालय में बच्चों से जानकारी लेंगे तब बच्चों की पढ़ाई में सुधार नजर आना चाहिए। वहीं इस दौरान विद्यालय में लगभग 50 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित भी मिले। जिससे उन्हें काफी गुस्सा भी आया। इसके साथ ही उन्होंने जाते जाते यह भी कहा कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई भी दुरुस्त होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अबकी बार स्कूल की हालत ठीक नहीं मिली तो आपको लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।