इंदौर में प्लास्टिक के 3 कारखाने जलकर खाक
इंदौर, 30 अगस्त (आईएएनएस)| इंदौर के सांवेर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें दो अन्य प्लास्टिक कारखाने भी चपेट में आ गए।
लगभग छह घंटे की मशक्कत बाद अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने में सफल हो सकीं। तीनों फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाणगंगा क्षेत्र में सांवेर रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके साथ इस इलाके में धुएं का गुबार छा गया।
अग्निशमन नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अपराह्न् दो बजे के बाद आग पर काबू पाकर उसे पूरी तरह बुझा दिया गया है। फैक्ट्रियों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।