राष्ट्रीय

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दून एक्सप्रेस, इंजन से अलग हुई बोगियां

जौनपुर, 30 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को दून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन के इंजन की कपलिंग टूटने से बोगियां ट्रेन से अलग हो गइर्ं।

बाद में शाहगंज से दूसरा इंजन मंगाकर बोगी से जोड़ा गया और करीब एक घंटा बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
कोलकाता से देहरादून जा रही 13009 अप दून एक्सप्रेस बुधवार दोपहर खेतासराय स्टेशन पार करने के बाद जब डोभी स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट सी-56 के पास पहुंची तो इंजन से जुड़ी बोगी की कपलिंग टूट गई, जिसके चलते इंजन आधा किलोमीटर आगे चला गया। पीछे रह गए डिब्बे गेट तक पहुंच कर रुक गए। चालक को जब डिब्बे पीछे छूटने का पता चला तो वह इंजन को पीछे ले आया, लेकिन कपलिंग टूटने से डिब्बों को नहीं जोड़ा जा सका।

मामले की जानकारी खेतासराय स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल को दी, जिसके बाद शाहगंज स्टेशन अधीक्षक आर.पी. राम दूसरे इंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डिब्बों को इंजन से जोड़ा गया। सवा दो बजे ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हो सकी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close