हरिकेन के मद्देनजर ह्यूस्टन में कर्फ्यू
वाशिंगटन, 30 अगस्त (आईएएनएस)| हरिकेन हार्वे तूफान के प्रभाव से जूझ रहे अमेरिकी शहर ह्यूस्टन ने रात के समय का कर्फ्यू घोषित किया है। ‘बीबीसी’ के अनुसार, तूफान के कारण रिकॉर्ड बारिश हुई है, जिससे शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया। सैकड़ों घर नष्ट हो चुके हैं और करीब 15 लोग मारे गए हैं।
ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने कहा कि अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए रात के समय कर्फ्यू जरूरी है।
कर्फ्यू को आधी रात से सुबह पांच बजे तक के लिए लागू किया गया है। इस कर्फ्यू से राहत कर्मियों और काम पर जाने-आने वाले को छूट दी गई है।
टर्नर ने कहा कि कर्फ्यू से खाली घरों में होने वाली चोरी-डकैती को रोकने में मदद मिलेगी, और इसे केवल संभावित आपराधिक कृत्यों को रोकने के लिए प्रभाव में लाया गया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वे से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए मंगलवार को टेक्सास का दौरा किया। उन्होंने इस तूफान को भयानक करार दिया। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप ह्यूस्टन का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि वह अपनी यात्रा के कारण आपात प्रतिक्रिया को बाधित नहीं करना चाहते हैं।