राष्ट्रीय
उड़ान योजना में शामिल होगा हिंडन वायुसेना अड्डा
नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)| सरकार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना अड्डे का इस्तेमाल भविष्य में राष्ट्रीय राजधानी को क्षेत्रीय गंतव्यों से जोड़ने के लिए किया जाएगा।
नागरिक विमानन सचिव आर. एन. चौबे के मुताबिक रक्षा मंत्रालय इस बात के लिए राजी है कि वायु सेना अड्डे की हवाई पट्टी का प्रयोग क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस-उड़ान) के दूसरे चरण के तहत विमानों के उड़ान के लिए किया जाए।
हालांकि आईजीआई हवाईअड्डे की संचालक डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.) को नई व्यवस्था के कार्यान्यवन के लिए ‘भरोसे’ में लेना होगा।