अन्तर्राष्ट्रीय
रूहानी ने सऊदी अरब से यमन में ‘हस्तक्षेप’ रोकने का आग्रह किया
तेहरान, 30 अगस्त (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को सऊदी अरब से यमन के आंतरिक मामलों में अपना ‘हस्तक्षेप’ रोकने का आग्रह किया। रूहानी ने सरकार संचालित ‘आईआरआईबी टीवी’ के एक सजीव कार्यक्रम में कह, सऊदी अरब को यमन के मामलों को वहां के लोगों पर छोड़ देना चाहिए।
रूहानी ने कहा कि अगर सऊदी अधिकारी यमन में हस्तक्षेप बंद कर देंगे और इस क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन देंगे तो ईरान और अरब देश के संबंध सामान्य अवस्था में लौट आएंगे।
उन्होंने कहा कि संवाद तेहरान और रियाद के बीच विवादों को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका होगा।
उन्होंने बताया कि ईरान के द्वारा अपने नागरिकों को मक्का में सालाना हज यात्रा के लिए भेजना मुद्दों को हल करने की ईरान की इच्छा का एक संकेत है।