उत्तराखंड में हाईटेंशन तार बस पर गिरने से 2 की मौत
देहरादून, 30 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं सीमा पर मार्चुला पर्यटन स्थल पर एक सरकारी बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला घायल भी हो गई। जैसे ही हाईटेंशन तार टूटकर बस पर गिरा बस ने आग पकड़ ली। इसके बाद तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। बस में सवार 19 यात्रियों में से तीन यात्री तुरंत बचकर नहीं निकल सके।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला को राहगीरों ने खींचकर निकाला। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
साल्ट ब्लॉक के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि घायल का रामनगर में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान जामली देवी (75) और सोहन चंद्रा (45) के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान प्रीती (21) के रूप में हुई है। साल्ट व धूमकोट से राहत दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।