इस बार बकरी नहीं बल्कि केक काट कर मनाई जाएगी बकरीद की खुशियां
लखनऊ। बकरीद पर कुर्बानी के नाम पर जानवरों की दी जाने वाली बलि के विरोध में खुद मुस्लिम समाज खड़ा हो गया है। मंगलवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी पर कड़ा विरोध जताया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी का विरोध किया है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के यूपी और उत्तराखंड के संयोजक ने मुसलमानों से अपील की कि वे बकरीद पर बेजुबान जानवरों का कत्ल न करें, बल्कि केक काटकर सांकेतिक तौर पर बकरीद मनाएं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच यूपी के सह-संयोजक अधिवक्ता खुर्शीद आगा ने कहा कि बकरीद में कुर्बानी को लेकर समाज में अंधविश्वास फैला है, मुसलमान अपने आपको ईमान वाला तो कहता है, लेकिन वास्तव में अल्लाह की राह पर चलने से भ्रमित हो गया है।
वहीं देश के सभी बड़े मुस्लिम संगठनों ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि बकरीद के दौरान सडक़ों की बजाय खुली व साथ-सुथरी जगह पर पशुओं की कुर्बानी दें और साफ-सफाई बनाए रखें।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात-ए-इस्लामी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य संगठनों ने अपने साझा बयान में कहा कि मुस्लिम समुदाय अपने काम और व्यवहार से अपने पड़ोसी, खासतौर पर दूसरे धर्म में आस्था रखने वालों को किसी भी शिकायत का मौका न दें।