जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की।
सूत्रों ने कहा कि महबूबा ने 20 मिनट की मुलाकात में गृहमंत्री से राज्य से जुड़ी संविधान की धारा 35 ए पर चर्चा की। धारा 35ए जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करती है।
यह धारा राज्य की विधायिका को राज्य के स्थायी निवासियों और उनके विशेषाधिकारों को परिभाषित करने का अधिकार देती है।
यह मुलाकात उन खबरों के बीच हो रही है , जिसमें जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा (81) के इस्तीफा देने की संभावना जाहिर की गई है।
कहा जा रहा है कि महबूबा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की है।
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने इस महीने की शुरुआत में राजनाथ सिंह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।