खेल

भारत में फुटबाल के उभार का दौर आ रहा है : फीफा अध्यक्ष

ज्यूरिख, 29 अगस्त (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो का मानना है कि दो महीने बाद होने वाले अंडर-17 विश्व कप के मेजबान भारत में फुटबाल के विकास की सारी संभावनाएं हैं और भारत में फुटबाल के उभार का दौर आने वाला है।

छह से 28 अक्टूबर के बीच होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत की मेजबानी में होने वाला फीफा का पहला आयोजन है।

इंफैनटीनो ने फीफा की आधिकारिक पत्रिका ‘फीफा 1904’ में लिखा है, भारत में बीते वर्षो के दौरान फुटबाल का विकास तेजी से हुआ है, हालांकि इस बात पर आम सहमति है कि भारत में फुटबाल के विकास की अभी भी बहुत अधिक संभावनाएं हैं। भारत में फुटबाल के उभार का दौर आने वाला है। बस इसके विकास में निवेश करने की बात है। साथ ही काम को चतुराई से और अच्छी तरह से करने की जरूरत है।

विश्व कप की शुरुआत में सिर्फ 37 दिनों का समय बाकी है और फीफा अध्यक्ष का मानना है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कर भारत अपने यहां फुटबाल क्रांति की नींव रख रहा है।

उन्होंने लिखा है, आज, जब हम फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन के बेहद करीब हैं, भारत सौभाग्यशाली है कि इस यूथ टूर्नामेंट के तौर पर उसे खेल के विकास में एक अहम चीज मिल रही है।

भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप में इस साल पदार्पण करेगा। अध्यक्ष का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा, फीफा अंडर-17 विश्व कप अपनी परिभाषा के अनुसार युवा खिलाड़ियों के लिए वैश्विक स्तर का अनुभव प्राप्त करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस विश्व कप में दुनिया भर की 23 टीमें हिस्सा लेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close