उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना कर दिखाएंगे : योगी
लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यहां के युवा काफी मेधावी व होनहार हैं। बस उनको एक बेहतर मंच और योग्य योजक की जरूरत है। कौशल विकास कार्यक्रम इस दिशा में एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ उत्तम प्रदेश बनाने का नारा नहीं लगा रहे, बल्कि बनाकर दिखाएंगे।
साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में मंगलवार को प्रथम रोजगार सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमें युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। सरकार पर निर्भर होने के बजाय आत्मनिर्भर बनना होगा।
योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश के बारे में जब सोचता हूं तो बहुत सारे लोग कहते हैं कैसे काम होगा। मैं कहता हूं, सब होगा। अगर हमारी सोच सकारात्मक और रचनात्मक है तो सफलता मिलेगी लेकिन अगर नकारात्मक है, तो सफलता नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा, लोगों को प्रेरित करना पड़ेगा, देश में सबसे ज्यादा युवा हमारे उप्र में हैं। कोई भी अयोग्य नहीं है। बस एक योग्य योजक चाहिए। हम तो सिर्फ उत्तम प्रदेश बनाने का नारा नहीं लगा रहे, बल्कि बनाकर दिखाएंगे।
योगी ने कहा, प्रदेश में लाखों पॉलिटेक्निक से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिसमें सिर्फ डिग्री लेने का काम होता रहा है। किसी के पास कोई दिशा नहीं है। जो इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे थे, वे कॉलेज बंद कर जमीन पर मैरिज हॉल, मॉल खोलना चाह रहे थे। सस्ती जमीन शिक्षण संस्थान के लिए दी है, इसे हम जब्त कर लेंगे। हमने कहा कि वहां स्किल डेवलपमेंट के संस्थान खोलिए। अब तक छह लाख युवा रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हमारा लक्ष्य है कि इस साल 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा, एंटी भूमाफिया ने बहुत तेजी से काम किया है। हजारों एकड़ जमीन को खाली कराया गया है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी थे। इस मौके पर दिनेश शर्मा ने सेवायोजन के मोबाइल एप का भी उद्घाटन किया।