अन्तर्राष्ट्रीय

‘ईरानी परमाणु समझौते से अलग होना अमेरिका की बड़ी भूल होगी’

न्यूयॉर्क, 29 अगस्त (आईएएनएस)| बराक ओबामा प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका का बाहर आना बहुत बड़ी भूल होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के साथ हाल के एक साक्षात्कार में पूर्व आर्थिक विकास, ऊर्जा, एवं पर्यावरण उपमंत्री, रॉबर्ट हॉरमैट्स ने कहा, संधि से पीछे हटना बहुत बड़ी गलती होगी, क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ईरान समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ईरान ने समझौते कोई उल्लंघन किया है, फिर भी वाशिंगटन इस समझौते से बाहर निकलता है तो अमेरिका अपने सहयोगियों से अलग-थलग हो जाएगा..अमेरिकी कंपनियों को भुगतना होगा और क्षेत्र में अमेरिकी प्रभाव कमजोर हो जाएगा।

उन्होंने कहा, अमेरिका के समझौते से अलग होने के बाद ईरान यदि अपने परमाणु कार्यक्रम को बहाल कर देता है तो क्या होगा। इससे वे परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम के साथ वर्षो के तनाव के बाद, ईरान ने जर्मनी सहित ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और पांच विश्व शक्तियों के साथ जुलाई 2015 में एक समझौता किया था, जिसके तहत ईरान पश्चिमी और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने के बदले यूरेनियम संवर्धन की अपनी गतिविधियों को सीमित करने पर सहमत हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close