राष्ट्रीय

‘एसएसबी में राजपत्रित अधिकारियों के 36 फीसदी पद रिक्त’

लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जवाब में स्वीकार किया है कि नेपाल और भूटान से लगी सीमा की रक्षा में तैनात सश सीमा बल (एसएसबी) में राजपत्रित अधिकारियों के 36 फीसदी पद रिक्त हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा मांगी गई सूचना के जवाब में गृह मंत्रालय के उप सचिव आर. बी. एस. नेगी ने बताया कि एसएसबी में राजपत्रित अधिकारियों के लिए नियत 2,215 पद में से 815 पद रिक्त हैं।

चीन से लगी सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात भारत-तिब्बतसीमा पुलिस (आईटीबीपी) में नियत 2,094 पदों में से राजपत्रित अधिकारियों के 573 पद (27 फीसदी) रिक्त हैं।

छह केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और असम राइफल्स) में कुल 17,967 पद राजपत्रित अधिकारियों के लिए नियत हैं, जिसमें 16 फीसदी पद (2,892 पद) रिक्त हैं।

इस मामले में बीएसएफ की स्थिति सबसे ठीक है, जहां सिर्फ पांच फीसदी ऐसे पद रिक्त हैं।

वहीं इन केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में अधिनस्थ अधिकारियों (एसओ) और सिपाहियों की संख्या कहीं बेहतर है। इन सभी अर्धसैनिक बलों में एसओ के लिए कुल 9,61,580 पद निर्धारित हैं, जिनमें से सिर्फ छह फीसदी पद (61,368 पद) रिक्त हैं।

वहीं एसएसबी में एसओ और सिपाही स्तर पर भी स्थिति सबसे खराब है। एसएसबी में एसओ और सिपाही के लिए 96,643 पद नियत हैं, जिसमें 21 फीसदी पद (20,581 पद) रिक्त हैं।

सीआरपीएफ में इस स्तर पर स्थिति सबसे बेहतर है। सीआरपीएफ में एसओ और सिपाही के लिए 3,12,882 पद नियत हैं, जिसमें से सिर्फ चार फीसदी (13,276) पद रिक्त हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close