राष्ट्रीय

सरकार परियोजनाओं को समय से पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध : मोदी

उदयपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार बुनियादी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने रिमोट के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 सड़क परियोजनाओं का व राज्य में चंबल नदी पर एक छह लेन के पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ रुपये की लागत वाले पुल के निर्माण में 11 साल का लंबा समय लगा।

मोदी ने कहा, इसकी तुलना 5,600 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं से कीजिये, जिसे 2014 से पूरा किया गया है और जिनका अभी उद्घाटन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हम समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जिसे भी शुरू करेंगे, उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।

मोदी ने कहा कि परियोजनाओं की धीमी रफ्तार या फंसे होने के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है, क्योंकि लागत कई सालों में बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि फंसी हुई परियोजनाओं को पूरा करने में बहुत से संसाधनों व प्रयास की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, हम इन 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन कर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन यह हमारा (चीजों को करने का) तरीका नहीं है।

मोदी ने कहा कि आधारभूत संरचनाएं देश के विकास के लिए जरूरी हैं और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close