डीएमके ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा
चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 31 अगस्त को मुलाकात के लिए समय मांगा है। डीएमके इस मुलाकात के दौरान तमिलनाडु विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने का राष्ट्रपति से अनुरोध करेगा, ताकि एडप्पाडी पलानीस्वामी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सके। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को बताया कि कोविंद से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में डीएमके, कांग्रेस, वाम दलों और मुस्लिम लीग के सांसद शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि दिल्ली में कोविंद से मुलाकात का समय मिल जाएगा।
डीएमके प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात कर तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने और मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने का निर्देश देने की मांग की, क्योंकि 22 विधायकों के टी.टी.वी. दिनकरन के साथ चले जाने से सरकार अल्पमत में आ गई है।