खेल

अंडर-17 विश्व कर ट्रॉफी टूर के दौरान भारत आएंगे वाल्डेरामा, मोरिएंतेस

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| फीफा के दिग्गज कार्लोस वाल्डेरामा और फर्नांदो मोरिएंतेस के साथ-साथ मार्सेल डेसेले, जॉर्ज काम्पोस तथा एमानुएल एमुनेके अंडर-17 विश्व कप के ट्रॉफी दौरे के लिए भारत आएंगे। इस ट्रॉफी दौरे का आयोजन छह सितम्बर को होगा, क्योंकि उस दिन टूर्नामेंट के आयोजन को केवल एक माह शेष रह जाएगा।

इससे पहले, स्पेन की विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी रहे कार्लोस पुयोल, अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी एस्टेबान काम्बियासो और नाईजीरिया के फारवर्ड नुवानको कानु भी भारत दौरे पर आ चुके हैं।

छह सितम्बर को ट्रॉफी दौरे को लिए भारत आने वाले दिग्गज खिलाड़ी मुंबई में ट्रॉफी के दौरे पर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, वह नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर वाल्डेरामा ने कहा, ह्लभारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन फुटबाल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। मैं ट्रॉफी दौरे में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं। इससे इस टूनार्मेट का उत्साह फुटबाल के प्रशंसकों में और भी बढ़ जाएगा।ह्व

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close