Main Slide
नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिन में तीसरा रेल हादसा
ठाणे| महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे आसनगांव और वाशिंद स्टेशनों के बीच हुई। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है । बीते दस दिनों में यह तीसरा रेल हादसा है।
बीते दस दिनों में यह तीसरा रेल हादसा है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और ब्रेक यान सहित 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 74 लोग घायल हो हुए थे।
वहीँ, बीस अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 200 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे।