असम के छात्र नेता की हत्या की जांच सीबीआई करेगी
गुवाहाटी, 28 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने असम के एक अल्पसंख्यक छात्र नेता की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी है। इसकी सिफारिश राज्य सरकार ने की थी। एक आधिकारिक बयान में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस फैसले के बारे में सोमवार को फोन पर सूचित किया। जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री भी हैं।
ऑल बोडोलैंड माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएमएसयू) के अध्यक्ष लफीकुल इस्लाम की कोकराझार जिले में एक अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने तितागुरी बाजार में हत्या कर दी थी।
असम सरकार पहले ही इस जघन्य हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम बना चुकी है। पुलिस महानिरीक्षक अनुराग तनखा इसके प्रमुख हैं। सरकार ने लफीकुल के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की है।
राज्य सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो से छात्र नेता की हत्या की जांच की सिफारिश की थी।