राष्ट्रीय

भाजपा ने राम रहीम को कहा ‘ठग’, हरियाणा सरकार की तारीफ की

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दुष्कर्म के दो मामलों में 10-10 साल की सजा पाने वाले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को ‘ठग’ की संज्ञा दी और कहा कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम को बिना किसी हिंसा के अदालत के सामने पेश कर सराहनीय काम किया है। भाजपा के महासचिव तथा हरियाणा के पार्टी प्रभारी अनिल जैन ने यहां पत्रकारों से कहा, उन्हें किसी भी अन्य अपराधी की तरह सजा दी जानी चाहिए। उसने ठगी और धर्मगुरु बनकर लोगों को गुमराह किया, जो सबसे बुरी चीज है।

अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा नेता ने कहा, यह फैसला हमारे लिए है और हम इसे लागू करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि डेरा समर्थक हिंसा की योजना बना रहे थे और अभी भी वे पूरे मामले को समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

हरियाणा सरकार का बचाव करते हुए जैन ने कहा कि शुक्रवार को अगर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई न की होती तो और अधिक संख्या में मौतें होतीं।

जैन ने कहा, सरकार के लिए पहली प्राथमिकता डेरा प्रमुख को अदालत के सामने पेश करना और उसे सजा दिलाना था, ताकि उसे जेल भेजा जा सके। जिसे हमने किसी भी तरह की हिंसा के बावजूद कार्यान्वित किया। फैसला आने के बाद फिर से हिंसा भड़कने की आशंका थी और प्रशासन ने दो-ढाई घंटे में इस पर काबू पा लिया। यह सराहनीय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close