अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप मंगलवार को करेंगे तूफान प्रभावित टेक्सास का दौरा

वाशिंगटन, 28 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को टेक्सास का दौरा करेंगे और हार्वे तूफान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे, जिसे अब उष्णकटिबंधीय तूफान की श्रेणी में कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले इसकी तीव्रता के कारण भारी बाढ़ आ गई है। सीएनएन के रविवार को राष्ट्रपति के हवाले से एक ट्वीट में कहा, मैं जल्द से जल्द जब बिना व्यवधान यात्रा संभव हों, टेक्सास जाउंगा। हमारी प्राथमिकता सुरक्षा और लोगों का जीवन बचाना है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा, हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ रसद का समन्वय कर रहे हैं। एक बार विवरण को अंतिम रूप दिए जाने पर हम आपको सूचित करेंगे। हम प्रभावित लोगों को अपने मन में और प्राथनाओं में याद कर रहे हैं।

इससे पहले रविवार को व्हाइस हाउस की योजनाओं से परिचित सूत्रों ने सीएनएस को बताया कि राष्ट्रपति तूफान वाले इलाकों से दूर रहेंगे तथा सबसे अधिक प्रभावित जगहों पर भी नहीं जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि वे राज्य का जल्द से जल्द दौरा करना चाहते हैं, ताकि वे लोगों को अपना समर्थन दिखा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close